बीएसएनएल हिमाचल परिमंडल करोना काल मे मदत के लिए आया सामने
जसपाल सिंह महाप्रबंधक व्यावसायिक क्षेत्र सोलन ने जानकरी देते हुए बताया की कोविड-19 महामारी की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल हिमाचल परिमंडल अपने सभी ग्राहकों से अपील करता है की इस दौर में अपने घरों में सुरक्षित रहें। अपने बीएसएनएल मोबाइल को रिचार्ज करने के लिए एवं बीएसएनएल सिम प्राप्त करने हेतु ग्राहक टोल फ्री नंबर 5670099 का उपयोग करें । बीएसएनएल व्यावसायिक क्षेत्र सोलन के महाप्रबंधक श्री जसपाल सिंह ने बताया की टोल फ्री नंबर 5670099 ,घर बैठे बीएसएनएल की सेवाएं जैसे कि अपनों की मदद से रिचार्ज, सिम की होम डिलीवरी इत्यादि के लिए शुरू किया गया है।

