बिहार में पहले चरण पर 71 सीटों के लिए मतदान जारी
बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है। आज 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। कोविड काल के बीच देश में पहली बार मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। मतदान से पहले पोलिंग बूथ पर कर्मियों को सैनिटाइजेशन और मास्क मुहैया कराए गए। वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहले दौर में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी समेत आठ मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में आज कैद हो जाएगी। पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।
आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील और कुछ अतिसंवेदनशील हैं जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच और चार बजे निर्धारित किया गया है,जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैखिली भाषण में हुई। उन्होंने कहा कि आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, मेरा आग्रह है कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें। प्रधानमंत्री, राहुल गांधी, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की हैं।