बिलासपुर से दो लड़कियां लापता, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले एक गांव से एक बालिग तथा एक नाबालिग लड़की गायब हो गई है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 व 366 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करके लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस मामले की तलाश हर जगहों पर की लेकिन लड़कियों का कोई सुराग नहीं मिला।

डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़कियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है।


