बिलासपुर में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव ‘आइकॉनिक सप्ताह’
बिलासपुर 7 जनवरी – हिमाचल प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी तथा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव आइकॉनिक सप्ताह के उपलक्ष पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉक्टर प्रवीण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में 60 नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया। रैली में पोस्टर व नारों के माध्यम से लोगों को क्षय रोग तथा एच.आई.वी एड्स से बचाव व उपचार पर जागरूक किया गया।
सरकार द्वारा टी.बी और एच.आई.वी एड्स के रोगियों को मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से टी.बी और एड्स से बचाव करने का आह्वान किया।
रैली में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परविंदर, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सुमित शर्मा, जन शिक्षा व सूचना अधिकारी राज कुमार, स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार, जी.एन.एम स्कूल बिलासपुर की प्रधानाचार्य आशा शर्मा, रजनीश शर्मा तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।