बिलासपुर में टैक्सी से 960.29 ग्राम चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार
स्पेशल डिटेक्शन टीम ने फोरलेन पर सन्नोटी के पास टिहरा टनल के निकट नाका लगाकर एक बड़ी चरस तस्करी की साजिश को नाकाम किया है। टीम ने टैक्सी की तलाशी के दौरान धर्म चंद (31), पुत्र ठाकुर सिंह, निवासी गांव संग्लवाह, डाकखाना भटेरी, तहसील पधर, जिला मंडी से 960.29 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह चरस कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था। स्पेशल डिटेक्शन टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की।
पुलिस ने नाके पर आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जिसके बाद उन्हें यह सफलता मिली। डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।