बिलासपुर मुख्यालय में यूको बैंक ने मनाया 80 वां स्थापना दिवस,



बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित यूको बैंक शाखा में आज 80 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शाखा में कार्यरत बैंक कर्मियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया और बैंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 80 वर्षों से कार्यरत बैंक की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में राज्य सरकार की योजनाओं के तहत सभी जरूरतमंद लोगों को ऋण देकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में अपनी भूमिका निभाए। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को समूह के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाकर उन्हें स्वावलंबी बनाएं। बैंक सभी ग्राहकों के प्रति संवेदनशील रहे और ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समर्पित रहे।







