बिलासपुर: भारी बारिश के बाद नाले में आई बाढ़, 2 गौशाला समते 2 भैंस और 7 बकरियां बहीं…..
प्रदेश में इन दिन मॉनसून की भारी बारिश कहर मचा रही है. आए दिन प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं. बादल फटने की ताजी घटना जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल में पेश आई है.
यहां गुरुवार रात बादल फटने के बाद नाले में आई बाढ़ आ गई. नाले में आई बाढ़ ने दो गौशालाओं को अपनी चपेट में ले लिया और गौशाला के अंदर बंधी 2 भैंस और 7 बकरियां बाढ़ के पानी में बह गईं. वहीं, मकान को भी बाढ़ से नुकसान पहुंचा है. हालांकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.