बिलासपुर: बेटी और पत्नी पर किया वार, मिट्टी तेल छिड़क लगाई आग

घुमारवीं के भदरोग में आग लगने का मामला सामने आया है। भीषण आग लगने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। पुलिस घटना स्थल पर मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मौके पर पहंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि रामकृष्ण सुपुत्र जय सिंह उम्र करीब 43 निवासी घुमारवीं ने पहले अपनी बेटी के ऊपर हथियार से वार किया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी सावित्री देवी के ऊपर भी वार किया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। उसके बाद खुद को भी आग लगा दी। जिस पर स्थानीय लोगों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर भाग कर आए और दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। लेकिन पति-पत्नी की जलकर मौके पर मौत हो गई। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।



