जानकारी के अनुसार विभाग ने टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने के लिए जिले में 4 टीमें तैनात की हैं जोकि समय-समय पर सडक़ों पर उतरकर निरीक्षण करती रहती हैं। बिलासपुर आबकारी एवं कराधान विभाग बिलासपुर ने त्यौहारी सीजन के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर टैक्स चोरी करके सामान लाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए साढ़े 14 लाख रुपए का रैवन्यू एकत्रित किया है।