बिलासपुर: छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग से लगाई छलांग

राजकीय डिग्री कॉलेज बिलासपुर में एक छात्रा ने तीसरी मंजिल से छलांग ली दी। कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थी छात्रा को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरहाल छात्रा ने छलांग लगाई या उसे किसी ने नीचे धकेला है, इसकी जांच की जा रही है। कॉलेज स्टाफ ने छात्रा के परिजनों को भी सूचित कर दिया है।



