बिलासपुर के एक व्यक्ति कपिल कांत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बिलासपुर के एक व्यक्ति कपिल कांत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने दो ट्रकों को ठेके पर लेकर उन्हें बेच दिया और उनके मालिक को टोकन किराया और किस्तें नहीं दीं। कपिल कांत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।
जानकारी के अनुसार 24-07-2025 को बागा निवासी रमा देवी ने पुलिस थाना बागा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनके नाम दो गाड़िया बागा सीमेन्ट पलांट बागा में चलती है। उक्त दोनो गाडियो को इन्होंने अपनी खराब परिस्थिति के चलते दिनांक 01-09-2023 को कपिल कान्त जो बिलासपुर क्षेत्र का रहने वाला है 6 वर्षों के लिये देखरेख हेतू दी थी। जिसके बदले उसने इन्हें गाडियों का टोकन किराया व किस्त के अन्य पैसे देने का अश्वासन दिया था परन्तु अब काफी महीनों से कपिल इन्हें न तो टोकन का किराया दे रहा है व न ही श्रीराम फाईनैस की किस्तें दे रहा है।
कुछ दिनों पहले इसे पता चला कि उसने दोनों गाड़ियाँ कहीं गायब कर दी है और न ही वह इनका फोन उठा रहा है तथा न ही वह श्रीराम फाइनेंस की किस्तें दे रहा है I इन्हें कुछ दिन पहले स्वारघाट से गाड़ी चोरी होने की सूचना मिली जिस पर इन्होंने वहां से पता किया तो पता चला कि कपिल कान्त ने जहां से चोरी होने की सूचना दी थी वहां पर गाडी खडी न थी जो कपिल कांन्त ने इनकी दोनो गाड़ियों को गायब करके इनसे धोखाधड़ी की है। जिस पर पुलिस थाना बागा में उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त मामले की जांच के दौरान दोनों ट्रकों के सम्बन्ध में कम्पनी सोसाईटी से रिकार्ड हासिल किया गया जिसका विश्लेषण करने पर पाया गया कि उक्त दोनों ट्रक रमा देवी के नाम है तथा उक्त दोनों ट्रकों का माल भाडा मांगल लैंड लूजर सोसाईटी के खाते में जाना पाया गया।
इसके अतिरिक्त आरोपित व्यक्ति कपिल कांत द्वारा ट्रक चोरी होने बारा लिखाई गई रिपोर्ट के बारा में स्वारघाट थाना से पता किया गया तो वह भी संदिग्ध पाई जा रही है I
उक्त मामले की जाँच के दौरान उक्त मामलें में संलिप्त आरोपी कपिल कांन्त पुत्र लक्ष्मी चन्द निवासी गांव गुरोड डा०खा० सलिधा तह० सदर बिलासपुर जिला बिलासपुर हि०प्र० उम्र 35 वर्ष को अन्वेषण में शामिल करके गहनता से पूछताछ की गई तथा उसे पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर गिरफतार किया गया है।
जांच के दौरान पाया गया कि वर्ष 2023 में आरोपी व शिकायतकर्ता तथा शिकायतकर्ता के पति के बीच में दोनों ट्रकों को ठेके पर चलाने की बात हुई थी जिस सन्दर्भ में आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ शपथ पत्र बनवाये थे। उपरोक्त गाडियों के बदले आरोपी कमल कान्त को शिकायतकर्ता को 15000/-रू0 प्रति माह देने थे परन्तु आरोपी ने शिकायतकर्ता को न बतलाकर उक्त गाड़ियों में से एक ट्रक ट्राला खनुरी क्षेत्र में किसी कबाडी को बेच दिया था दुसरे ट्रक के बारा में आरोपी वर्ष 2024 में चोरी होना बतला रहा है जिसकी रिपोर्ट उसने स्वारघाट पुलिस थाना में दर्ज करनी बतला रहा है के बारे में तस्दीक की जा रही है।
गिरफतार आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत में चल रहा है ।मामले में जांच जारी है ।