बिना परमिट ले जा रहे थे बिरोजे की बड़ी खेप, पुलिस ने 400 टीन जब्‍त कर शुरू की कार्रवाई

Spread the love

मंडी पुलिस ने बिरोजे के 400 टीन पकड़े हैं। मझवाड़ की तरफ से आए टैंपों से यह बिरोजा बरामद किया गया है। चालक इससे संबंधित कोई परमिट पुलिस को नहीं दिखा पाया है। सदर थाना पुलिस टीम ने सहायक उपनिरीक्षक तेज सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेला मझवाड़ मार्ग पर टेंपो को तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान टेंपो में बिरोजा टीनों में भरा हुआ मिला। इससे संबंधित चालक कोई परमिट नहीं दिखा पाया। गिनती करने पर यह 400 टीन निकले। इस पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। एएसपी आशीष शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

मंडी पुलिस ने बिरोजे के 400 टीन पकड़े हैं।

47 ग्राम चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार

जोगेंद्रनगर :

घट्टा पुलिस चौकी के तहत पस्सल हार गांव में पुलिस ने 47 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घट्टा पुलिस चौकी की टीम पस्सल गांव में गश्त पर थी। टीम ने देखा कि एक व्यक्ति पस्सल हार गांव की तरफ से सुकाबाग गांव की ओर जा रहा था। आरोपित अश्वनी कुमार निवासी चौंतड़ा पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर भागा। इस दौरान उसने अपने पास मौजूद प्लास्टिक के पैकेट को झाडिय़ों में फेंक दिया। जब पुलिस ने उसे पकड़ा और पैकेट को उठाया तो उसमें 47 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक