बिजली लाइन ठीक करते समय 27 साल के आऊटसाेर्स कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौ/त
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। विद्युत विभाग में आऊटसाेर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत एक युवा ने ड्यूटी के दौरान करंट लगने से अपनी जान गंवा दी।
मृतक की पहचान 27 वर्षीय हिमांशु चौहान के रूप में हुई है, जो परौंठी गांव का निवासी था। हिमांशु अपनी नियमित पारी में जुब्बल के आईटीआई गेट के निकट बिजली की लाइनों के रखरखाव (मेंटेनेंस) का कार्य कर रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही उसने अपना काम पूरा किया और पावर सप्लाई वापस शुरू की गई, वह अचानक बिजली की चपेट में आ गया।
यह हादसा इतना तीव्र था कि हिमांशु मौके पर ही बुरी तरह से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके सहकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और उसे अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की, लेकिन रास्ते में ही उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हिमांशु अविवाहित था, और इस अप्रत्याशित दुर्घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
![]()
