पच्छाद उप चुनाव मे विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल क्या कूदे काँग्रेस पार्टी तो उनके पीछे हाथ धोकर पड़ गई । कभी पद तो कभी कभी सवैधानिक मर्यादाओं के उल्लंघन की दुहाई दी जाने लगी । लेकिन भाजपा ने तो जैसे कसम खा ली हो करना वही है जो मन मे हो । हुआ भी वही बिंदल ने एक ना सुनी और डट गए भाजपा उम्मीदवार रीना कश्यप के चुनाव प्रचार मे । बेशक उनका विरोध होने लगा लेकिन बिंदल को जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का साथ मिला तो वो आगे ही बडते गए । हिमाचल की राजनीति मे ऐसा पहली बार हुआ जब कोई विधानसभा अध्यक्ष के पद पर बैठने के बाद पार्टी प्रत्याशी के पक्ष मे चुनाव प्रचार कर रहा हो । इसी बात को लेकर कांग्रेस के तेजतरार नेता मुकेश अग्निहोत्री फील्ड मे उतर गए व एक के बाद एक आरोपो की झड़ियाँ बिंदल पर लगने लगी । इसमे वो काफी हद तक कामयाब भी हुए और मुख्यमंत्री को खुद विधानसभा अध्यक्ष के समर्थन मे उतरना पड़ा । लेकिन अग्निहोत्री भी अब चुप बैठने वालों मे से नहीं उन्होने भी साफ कह दिया कि अब ये मामला शांत होने वाला नहीं है । चाहे विधानसभा का सत्र हो या कुछ और इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रपति तक जरूर की जाएगी । साथ ही मुख्यमंत्री को भी घेरते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज पच्छाद हो या धर्मशाला मुख्यमंत्री 370 को लेकर वोट मांग रहे है इससे साफ जाहिर होता है कि उन्होने हिमाचल के लिए कुछ किया ही नहीं तभी वो मुद्दों से बाहर जाकर कश्मीर का राप अलाप रहे है ।
बात चाहे कुछ भी हो उपचुनाव तो जल्द हि खत्म हो भी जाएंगे लेकिन इन चुनावों मे जली ये चिंगारी जल्द बुझ जाएगी ये अग्निहोत्री के तेवरों से तो नहीं लगती ।