बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों को वापिस लाने के लिए प्रदेश सरकार उठा रही ये कदम
हिमाचल प्रदेश में फंसे बाहरी राज्यों के लोग अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों में अभी भी करीब दो लाख हिमाचली फंसे हुए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार सभी को चरणवद्घ तरीके से घर पहुंचाएगी। केंद्र सरकार की ओर से दूसरे राज्यों में फंसे नागरिकों को घर लाने के लिए छूट देने के आदेश के बाद जयराम सरकार ने लोगों को लाने व भेजने के लिए कमर कस ली है।

सरकार विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचलियों से संपर्क साधने और उन्हें लाने के लिए अलग-अलग राज्यों की सरकारों से तालमेल करने के लिए नोडल अधिकारियों की भी तैनाती करने जा रही है। इसके साथ ही सरकार ने हिमाचल में रह रहे उन सभी गैर हिमाचलियों से आवेदन मांगे हैं जो अपने-अपने राज्यों में जाना चाह रहे हैं। ऐेसे सभी लोगों को संबंधित जिले के डीसी या अपने राज्य के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करना होगा। हिमाचल सरकार ऐसे सभी जाने व आने के इच्छुक लोगों की जानकारी अन्य संबंधित प्रदेशों की सरकारों के साथ साझा करेगी।





हिमाचल प्रदेश में फंसे बाहरी राज्यों के लोग अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बाहरी राज्यों में अभी भी करीब दो लाख हिमाचली फंसे हुए हैं। सीएम ने कहा कि सरकार सभी को चरणवद्घ तरीके से घर पहुंचाएगी। केंद्र सरकार की ओर से दूसरे राज्यों में फंसे नागरिकों को घर लाने के लिए छूट देने के आदेश के बाद जयराम सरकार ने लोगों को लाने व भेजने के लिए कमर कस ली है।