बाहरा विश्वविद्यालय द्वारा मैट्रिक व प्लस टू में 80% से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को किय सम्मानित
बाहरा विश्वविद्यालय वकनाघाट, सोलन , हिमाचल प्रदेश में सत्र 2024-25 ने मैट्रिक का प्लस टू में की 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । जिसमें दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के 12 छात्र-छात्राएं शामिल रहे। स्मरण रहे इस बार विद्यालय का मैट्रिक का रिजल्ट 97% रहा। 29 विद्यार्थियों में से 28 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। 97%दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट का परीक्षा परिणाम रहा ।

प्रथम स्थान मिताली कश्यप ने प्राप्त किया था जिनका प्रतिशत 96.4रहा। महक ठाकुर 94.1%के साथ दूसरे तथा 91.4% के साथ स्नेहा कश्यप तीसरे स्थान पर रही थी पायल, वर्धिका और धारणा ने भी बेहतरीन अंक हासिल कर अपना ,विद्यालय ओर अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया था। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कंप्यूटर साइंस में 28, इंग्लिश में 26, हिंदी में 22, संस्कृत में 21 और सोशल साइंस में 16, मैथ्स में 12 और विज्ञान 9 में डिस्टिक्शंस हासिल कर अपने अध्यापकों का मान बढ़ाया था।
आज फिर बाहरा विश्वविद्यालय द्वारा जब इन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तो फिर से इन विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन समिति , प्रधानाचार्या , अध्यापकों व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस सम्मान हेतु सभी बधाई के पात्र हैं।