Third Eye Today News

बाल्य अवस्था से ही सशक्त आध्यात्मिक जीवन की नींव सम्भव

Spread the love

सन्त निरंकारी मिशन के अन्तर्गत जोन नम्बर 5A सोलन की नालागढ़ शाखा में जोन स्तरीय बाल समागम को सम्बोधित करते हुए देहरादून-उत्तराखण्ड मंसूरी जोन से आए युवा सचिन पंवार ने कहा कि बच्चे ही भविष्य की वो सशक्त नीव हैं जिनसे एक स्वस्थ समाज का निर्माण सम्भव है। ऐसे समागमों से हमें शुकराने का भाव ही बनता है, जब हमारे जीवन में सतगुरू द्वारा बाल्य अवस्था में ही ब्रह्मज्ञान की समझ आती है तो ही शुकराने का भाव पनपता है। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के जीवन में साकारात्मक प्रभाव पड़ता है तथा बाल्य अवस्था से ही संगत से आध्यात्मिक रंगत तक ले जाती है।

जिस प्रकार से आज हम समाज में नशे के बढ़ते हुए चलन को देख रहें हैं, इन सब से बचने के लिए ही बाल्य अवस्था से ही आध्यात्मिक जीवन की ओर सतगुरू की कृपा से इस जीवन को दिशा दी जा सकती है। सतगुरू हमें फरमा रहे हैं कि “कुछ भी बनों मुबारक है, लेकिन पहले इन्सान बनों” तो ही जीवन की सहजता का आनन्द लिया जा सकता है।

जोन के जोनल इंचार्ज विवेक कालिया ने मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन (यूनिवर्सल ब्रदरहुड) एक आध्यात्मिक आंदोलन है, तथा मानवता की भलाई के लिए मानव जाति को एकजुट करने का एक सच्चा प्रयास कर रहा है।

मिशन समाज में जिम्मेदाराना जीवन जीने में विश्वास करता है, तथा सामुदायिक जीवन में समानता कायम रहनी चाहिए। सभी धार्मिक और आध्यात्मिक आंदोलनों के प्रति उच्च सम्मान रखते हुए मिशन इस विश्वास पर आधारित है कि “हम विश्व शांति और एकता में विश्वास करते हैं”

 

युगों-युगों से जिस प्रकार अवतारी महापुरूषों ने इस परम् सत्ता का बोध हासिल करवाया व मानव मात्र को परमात्मा के साथ जुड़ने की प्रेरणा दी, ठीक उसी प्रकार आज भी सतगुरू की असीम कृपा से ऐसे भव्य आयोजनों का मकसद बच्चों का बौद्धिक व आत्मिक ज्ञान को जागृत कर आध्यात्मिक विश्वास को दृढ़ करना है एवं इस परम् सत्ता ईश्वर के ज्ञान का बोध करवाना ही जीवन की सार्थकता है। बाल्य अवस्था में ही भक्त प्रहलाद जी, हनुमान जी व भक्त ध्रुव जी को परमात्मा की भक्ति का आनन्द प्रप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सन्त निरंकारी मिशन आध्यात्मिक आयोजन करवा इन नन्हे-मुन्नों को सामाजिक जिम्मेवारियों के साथ-साथ भक्ति से जुड़ाव की प्रेरणा प्रदान कर रहा है।

संत निरंकारी मिशन की सामाजिक कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में जहां रक्तदान शिविरों की अविरल श्रृंखलाओं का व्यापक स्तर पर आयोजन कर मानव की सेवा करता आ रहा है वहीं निश्चित रूप में लोक कल्याण हेतु चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के अभियान सामाजिक उत्थान हेतु निरंकारी सतगुरु माता जी की सिखलाइयो को दर्शाते हुए एक दिव्य संदेश प्रेषित कर रहा है जिससे मानव सामाजिक व आध्यात्मिक प्रेरणा प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास कर रहा है।

समागम में आए बाल संगत के बच्चों ने भजन, विचार, कविता और लघु नाटिका द्वारा सुन्दर संदेश दिया गया।

अन्त में सन्त निरंकारी ब्रांच नालागढ़ के संयोजक गुरमीत सिंह ने इस बाल सन्त समागम आए बच्चों व अभिभावकों का धन्यवाद किया व इस आयोजन मुड को सुन्दर रूप प्रदान करने के लिए सेवादल का व विशेष रूप से बच्चों के उत्साह का जिन्होनें अनेकों रूपों में अपनी सेवाओं को अर्पित किया व समागम में आए समस्त मानव परिवार का जिसमें कि स्थानीय निकायों से आए प्रतिनिधियों का भी धन्यवाद किया।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक