बारात में जाते वक्त अनियंत्रित हुई बाइक, एक युवक की मौत दूसरा घायल
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के उपमंडल के तहत रानीताल के नजदीक बाथू पुल के पास ढुंढनी के बाग में बाइक गिरने से एक युवक की मौत हो गई।हादसे में एक अन्य बाइक सवार युवक घायल हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार शुभम निवासी समेला अपनी बाइक पर बारात में जा रहा था कि रास्ते में ढुंढनी के बाग के पास उसकी बाइक स्किड हो गई।