बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की गहरी नफरत का पर्दाफाश करेगी भाजपा : नंदा
शिमला, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने बताया कि 21 दिसंबर को सीटीओ डीसी ऑफिस के समीप भाजपा जिला शिमला और भाजयुमो के एक संयुक्त धरने का आयोजन प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
नंदा ने बताया कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रति कांग्रेस की गहरी नफरत का पर्दाफाश भाजपा हर जिले में करेगी।
नंदा ने पंडित नेहरू द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए कांग्रेस की जमकर आलोचना की और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को दिए गए सम्मान को रेखांकित किया। नंदा ने कहा कि सत्य, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय में विश्वास करने वाले लोग कल से ही कांग्रेस और उसके तंत्र की सच्चाई उजागर कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा बाबा साहेब को बार-बार अपमानित किया गया है और अब वे वोट की राजनीति के लिए बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।