सोलन और सिरमौर जिले की सीमा पर यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने शुक्रवार देर रात एक साधु बाबा से 8 लाख 91 हजार रुपये की करंसी बरामद की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा इस राशि को चायल से गुजरात लेकर जा रहा था। यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने गिरीपुल में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जब उन्होंने बाबा का सामान चेक किया, तो उन्हें उसमें रुपयों की गड्डियां भी बरामद हुईं।

