बाबा का ढाबा के कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन पर लगाया बड़ा आरोप, की थाने में शिकायत
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर स्थित ‘बाबा का ढाबा’ (Baba Ka Dhaba) चलाने वाले 80 वर्षीय कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। उन्होनें गौरव वासन पर पैसों के हेरफेर का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, प्रसाद ने कहा कि वासन ने उनका वीडियो शूट किया और इसे ऑनलाइन पोस्ट किया और सोशल मीडिया पर जनता को उन्हें पैसे देने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि वासन ने जानबूझकर केवल अपने और अपने परिवार/दोस्तों के बैंक विवरण और मोबाइल नंबर दानदाताओं के साथ साझा किए और शिकायतकर्ता को कोई भी जानकारी प्रदान किए बिना विभिन्न प्रकार के भुगतानों के माध्यम से दान की भारी राशि जमा कर ली जबकि उनको कुछ भी नहीं दिया गया। पुलिस ने बाबा की शिकायत पर मामले की जाच शुरू कर दी है।
ढाबे के मालिक ने यह आरोप भी लगाया है कि वासन बार-बार मांगने पर भी उन्हें पैसों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करा रहा है। वहीं, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मालवीय नगर पुलिस को इस संबंध में शिकायत मिली है और मामले की जांच जारी है। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस बीच, गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने बाबा का ढाबा वाले कांता प्रसाद के साथ कोई बेईमानी नहीं की है। अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे।