बाइक सवार दो युवकों से 11.43 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
नालागढ़ के ढेरोवाल में बाइक पर सवार दो युवकों से 11.43 ग्राम हेरोइन पुलिस द्वारा बरामद करने का मामला सामने आया है। डीएसपी बद्दी प्रियंका गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है, जिसके चलते समय-समय पर बीबीएन पुलिस द्वारा नाके व पेट्रोलिंग करवाई जाती है। बद्दी पुलिस की माइनिंग एंड डिटेक्टिव सेल को गुप्त सूचना मिली थी। नाके के दौरान मौके से बाइक पर सवार दो युवकों को तलाशी के लिए रोका गया।









