बांदीपुर के जंगलों में दिखेगी रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स की जुगलबंदी

साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के शो Man vs Wild में नजर आएंगे। रजनीकांत वाले इस एपिसोड की शूटिंग कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में होगी। बेयर ग्रिल्स शो की शूटिंग के लिए कर्नाटक पहुंच गए हैं।
कर्नाटक फोरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस खबर को कंफर्म किया है। रजनीकांत का वीडियो भी सामने आ गया है। शूट शेड्यूल तीन दिनों के लिए होगा। यहां रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स बांदीपुर फोरेस्ट और नेचर के बारे में बातचीत करेंगे। सुपरस्टार रजनीकांत से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी बेयर ग्रिल्स के शो मैन वर्सेज वाइल्ड का हिस्सा बन चुके हैं। बीते साल 12 अगस्त को प्रसारित हुए मैन वर्सेज वाइल्ड के एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में दिखाई दिए थे। पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स का यह एपिसोड काफी चर्चा में भी रहा था।


