बांग्लादेश में अभी हिंसा और अराजकता का माहौल है. इस बिगड़ी फिजा की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. एक वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए और वहां मौज मस्ती करते देखे गए. प्रदर्शनकारी बिस्तर पर जूता पहने लेटे दिखे. कई प्रदर्शनकारी किचेन में भी घुस गए और वहां बने पकवान भी खाते दिखे
हसीना का विमान झारखंड के धनबाद से आगे बढ़ते हुए पटना पार कर चुका है. सूत्र कह रहे हैं कि यह फ्लाइट यूपी सीमा के ऊपर उड़ान भर रही है. इस संभावित फ्लाइट (जिसमें शेख हसीना के होने की संभावना है) के दिल्ली पहुंचने में कुछ 30 मिनट और लग सकते हैं. शाम करीब पांच बजे तक यह फ्लाइट दिल्ली पहुंच सकती हैं. सूत्रों के जरिए यह अहम खबर सामने आई है.
शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 के साथ एक C-130 विमान की निगरानी कर रही हैं और यह दिल्ली की ओर बढ़ रहा है और यहां रनवे पर लगभग 1700-1715 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है. बांग्लादेश वायु सेना का विमान पटना पार कर यूपी-बिहार सीमा के पास पहुंच गया है. शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगाई
बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन अभी भी थम नहीं रहा है. परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं. खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगा दी गई है. आवामी लीग के सदस्यों-कार्यकर्ताओं को खोज-खोज के मारा जा रहा है. देश भर में अभी अराजकता का माहौल है. सूत्रों के अनुसार शेख हसीना इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं. वह दिल्ली आ रही हैं, अभी तक यह पुष्ट नहीं हो सका है.
भारत के एयर स्पेस में बांग्लादेश का ट्रांसपोर्ट विमान ट्रैक किया गया
सामने आया है कि भारत के एयर स्पेस में बांग्लादेश का ट्रांसपोर्ट विमान ट्रैक किया गया है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इसी में पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना हो सकती हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.
भारत में बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने बढ़ाई चौकसी
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है.
झारखंड में ट्रैक हुआ शेख हसीना का विशेष विमान, धनबाद के ऊपर उड़ रहा
सूत्रों का दावा है कि शेख हसीना दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है. उनके फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं. उनके विमान के लाइव लोकेशन मैपिंग सामने आई है. सूत्र शेख हसीना की संभावित उड़ान AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.