Third Eye Today News

बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना देश छोड़ कर भागी..

Spread the love

पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हो गए हैं.

बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं. हजारों लोग सड़कों पर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है. इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलिकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं.

नौकरी में आरक्षण खत्म करने और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़की हिंसा में 19 पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. सैकड़ों लोग घायल हैं. हालात इतने खराब हैं कि पूरे देश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है और इंटरनेट पर बैन लगाया गया है. सेना अब पूरे देश में तैनात हो गई है.

भारत सरकार इस बात पर फैसला करेगी कि बांग्लादेश मुद्दे पर कैसे निपटा जाए और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की जाएगी कि वे भड़काऊ टिप्पणियां करने से बचें जो बंगाल या देश में शांति को बाधित कर सकती हैं. उन्होंने कहा, “बीजेपी के कुछ नेता पहले ही इस पर टिप्पणी कर चुके हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए.”

बांग्लादेश में राजनीतिक संकट पर पूर्व विदेश सचिव और बांग्लादेश के पूर्व राजदूत, हर्ष वर्धन श्रृंगला ने कहा, ” मैं इसे आर्थिक कारक और अवसरवाद के रूप में भी देखूंगा. चाहे वह विपक्षी बीएनटी हो या बांग्लादेश जमात-ए- इस्लामी. वे विरोध में शामिल हो गए हैं और उन्होंने विरोध में हिंसा की है. आप उन विदेशी शक्तियों की भागीदारी से इनकार नहीं कर सकते जो बांग्लादेश के हितों और हमारी सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं. कुछ हित अशांत जल में मछली पकड़ने के रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह स्थिति बांग्लादेश के भीतर निहित कई अंतर्निहित कारकों का परिणाम थी.”

राजधानी दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बांग्लादेश हाईकमीशन के गेट पर चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के 20 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है. पुलिस ने यहां बैरिकेड्स लगा रखे हैं.

बांग्लादेशी Mi17 हेलीकॉप्टर से भारत आईं शेख हसीना

शेख़ हसीना को बांग्लादेशी Mi17 हेलीकॉप्टर से भारतीय सीमा में लाया गयाथ था. उनके शीघ्र ही दिल्ली पहुंचने की संभावना है और जल्द ही उड़ान भरने की उम्मीद है. सूत्र बता रहे हैं कि वह भारत में ज्यादा देर नहीं रहेंगी. उनके लंदन के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है.

दिल्ली से लंदन जा सकती हैं शेख हसीनाः सूत्र

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंचने वाली हैं. उनका विमान दिल्ली में लैंड करने वाली हैं, लेकिन खबर है कि वह बहुत अधिक देर तक यहां नहीं रहेंगी. वह यहां से एक अन्य फ्लाइट से लंदन जा सकती हैं. कुछ ही देर में उनका विमान दिल्ली में लैंड करने वाला है. वह भारत में अधिक देर तक नहीं रहेंगी.

बांग्लादेश पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, बेड पर लेटे, खाया खाना

बांग्लादेश में अभी हिंसा और अराजकता का माहौल है. इस बिगड़ी फिजा की तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रही हैं. एक वीडियो में देखा गया कि प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए और वहां मौज मस्ती करते देखे गए. प्रदर्शनकारी बिस्तर पर जूता पहने लेटे दिखे. कई प्रदर्शनकारी किचेन में भी घुस गए और वहां बने पकवान भी खाते दिखे

हसीना का विमान झारखंड के धनबाद से आगे बढ़ते हुए पटना पार कर चुका है. सूत्र कह रहे हैं कि यह फ्लाइट यूपी सीमा के ऊपर उड़ान भर रही है. इस संभावित फ्लाइट (जिसमें शेख हसीना के होने की संभावना है) के दिल्ली पहुंचने में कुछ 30 मिनट और लग सकते हैं. शाम करीब पांच बजे तक यह फ्लाइट दिल्ली पहुंच सकती हैं. सूत्रों के जरिए यह अहम खबर सामने आई है.

शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​बांग्लादेश के साथ भारतीय सीमा से 10 किलोमीटर दूर से कॉल साइन AJAX1431 के साथ एक C-130 विमान की निगरानी कर रही हैं और यह दिल्ली की ओर बढ़ रहा है और यहां रनवे पर लगभग 1700-1715 बजे तक पहुंचने की उम्मीद है.  बांग्लादेश वायु सेना का विमान पटना पार कर यूपी-बिहार सीमा के पास पहुंच गया है. शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगाई

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन अभी भी थम नहीं रहा है. परिस्थितियां बिगड़ी हुई हैं. खबर आई है कि प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के दफ्तर में आग लगा दी गई है. आवामी लीग के सदस्यों-कार्यकर्ताओं को खोज-खोज के मारा जा रहा है. देश भर में अभी अराजकता का माहौल है. सूत्रों के अनुसार शेख हसीना इस्तीफा देकर बांग्लादेश छोड़ चुकी हैं. वह दिल्ली आ रही हैं, अभी तक यह पुष्ट नहीं हो सका है.

भारत के एयर स्पेस में बांग्लादेश का ट्रांसपोर्ट विमान ट्रैक किया गया

सामने आया है कि भारत के एयर स्पेस में बांग्लादेश का ट्रांसपोर्ट विमान ट्रैक किया गया है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इसी में पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना हो सकती हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना की संभावित फ्लाइट AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.

भारत में बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने बढ़ाई चौकसी

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बीएसएफ डीजी भी कोलकाता पहुंच गए हैं. बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है. पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने भी चौकसी बढ़ा दी है.

झारखंड में ट्रैक हुआ शेख हसीना का विशेष विमान, धनबाद के ऊपर उड़ रहा

सूत्रों का दावा है कि शेख हसीना दिल्ली रवाना हो गई हैं. उनका विमान अभी भारत में झारखंड के धनबाद के आसमान पर उड़ रहा है. उनके फ्लाइट की लाइव ट्रैकिंग सामने आई हैं. जानकारी के मुताबिक उनकी फ्लाइट AJAX1431 में मौजूद हैं. उनके विमान के लाइव लोकेशन मैपिंग सामने आई है. सूत्र शेख हसीना की संभावित उड़ान AJAX1431 बांग्लादेश वायु सेना परिवहन जेट अभी भारतीय वायु क्षेत्र में है, बता दें कि उनका विमान पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है और अभी झारखंड के ऊपर से उड़ान भर रहा है दिल्ली या किसी अन्य स्थान पर आ सकता है, कोलकाता की संभावना नहीं है.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक