बस चैकिंग के दौरान बवाल, कंडक्टर ने सब-इंस्पेक्टर को जड़ा थ..प्प..ड़
हमीरपुर में बसों की नियमित चैकिंग के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। अकसर फ्लाइंग टीम व कंडक्टरों के बीच बहस की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार मामला मारपीट तक पहुंच गया। एचआरटीसी के बिलासपुर डिपो की एक बस, जो बिलासपुर से धर्मशाला जा रही थी, सुबह करीब पौने नौ बजे दोसड़का में रुकी। इसी दौरान हमीरपुर डिवीजन की फ्लाइंग स्क्वायड के सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार बस में चढ़े और यात्रियों के टिकट जांचने लगे।
जांच के दौरान एक महिला यात्री बिना टिकट यात्रा करती पाई गई, जो पट्टा से सफर कर रही थी। इस पर सब-इंस्पेक्टर ने कंडक्टर कर्ण कुमार से पे-बिल मांगा, लेकिन उसने टालमटोल शुरू कर दी। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सब-इंस्पेक्टर ने बस चालक से लॉग बुक मांगी। कंडक्टर ने लॉग बुक चालक से छीन ली, हालांकि चालक ने उसे वापस लेकर जांच अधिकारी को सौंप दिया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और आरोप है कि कंडक्टर ने सब-इंस्पेक्टर को थप्पड़ मार दिया।
घटना के बाद सब-इंस्पेक्टर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जबकि कंडक्टर ने भी अपने वरिष्ठ के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उधर, प्रकरण संज्ञान में आते ही बिलासपुर डिपो के डीडीएम ने कंडक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। फ़िलहाल मामले की जांच जारी है।
![]()
