बसाल में जोगिंद्रा कोपरेटिव बैंक ने लगाया जागरूकता शिविर
जोगिंद्रा कोपरेटिव बैंक द्वारा ग्राम पंचायत बसाल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजेन्द्र कुमार असिस्टेंट मैनेजर द्वारा महिला मण्डल तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण अनुशासन और अधिकृत औपचारिक संस्थाओं से ऋण लेने के बारे में जागरूक किया गया। इसमें महिलाओं को बताया गया कि उतना ही ऋण ले जितनी की आवश्यकता हो और समय पर ऋण चुकाएं ताकि जब अधिक ऋण की आवश्यकता हो तो उन्हें बैंक अधिक ऋण भी उपलब्ध करवा सके। जागरूक शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान रीचा ठाकुर बीडीसी सदस्य कुसुम लता, सचिव तेजराम शर्मा, रूप सिंह, सिलाई अध्यापिका सोनिका ठाकुर सहित कमलजीत और ग्राम पंचायत बसाल की 60 महिलाएं उपस्थित रही।