22 साल के युवक शिवम को चिट्टे की सप्लाई देकर गए सौरव को सोलन पुलिस ने जीरकपुर से गिरफ्तार कर लिया। जहां शिवम अब चिट्टे को स्थानीय लोगो को इसे दे रहा था वहीं मुख्य सरगना सौरव का जाल भी सोलन मे बीछ चुका था। एक दो बार नहीं बल्कि अनेकों बार वो चिट्टे की खेप सोलन के युवाओं को दे चुका था। दो सालों से कई बार युवकों को सप्लाई देने वाले आरोपी को पकड़ाने मे मुखबिर ने एहम भूमिका निभाई। पुलिस को सौरव को पकड़ने मे कुछ दिन जरूर लग गए लेकिन वो पुलिस से बच ना सका। आरोपी को जब इस बात कि भनक लग गई कि पुलिस को उसके बारे मे पता लग गया है तो उसने अपना मोबाईल स्विच ऑफ कर दिया। लेकिन पुलिस कि गिरफ्त से वो बच नहीं पाया और पंचकुला निवासी सौरव को जीरकपुर से गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ U/S 21,29 ND&PS Act PS के तहत मुक़द्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।