बर्फ में फिसल कर कार खाई में गिरी, जेबीटी शिक्षक की मौत

जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल में एक कार के बर्फ पर फिसल जाने की वजह से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हरिपुरधार से नाहन मार्ग पर वीरववाना मोड़ पर बर्फबारी होने की वजह से कार गहरी खाई में लुढ़क गई। इसमें जेबीटी शिक्षक प्रेम शर्मा सहित युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में एक युवक की पहचान लगभग 23 वर्षीय बंटी के तौर पर की गई है। जानकारी यह भी है कि मृतक जेबीटी प्रेम शर्मा, ब्योंग के रहने वाले डीएसपी दिनेश शर्मा का सगा भाई था। अंतिम समाचार के मुताबिक हरिपुरधार घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है। खाई से शवों को बाहर निकालने में भी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बर्फ पर फिसलने का खतरा भी बना हुआ है।


