बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त, बढ़ा ठंड का प्रकोप
राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को भारी बर्फबारी हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से कई जगह सड़के बंद और बिजली गुल हो गई है। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी शिमला में गुरुवार को करीब 2 फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते एम्बुलेंस न चलने के कारण मरीज़ों को अस्पताल ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं फिसलन के चलते रास्तों पर चलना कठिन है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से तीन नेशनल हाईवे समेत करीब 650 सड़कें बंद हो गई है। प्रदेश भर में बस रूट प्रभावित हुए हैं और परिवहन निगम की 400 से अधिक बसें भी जगह-जगह फंस गई हैं। कुफरी, कल्पा, केलांग और डलहौजी में पारा माइनस में चला गया है। कल्पा में -4.6, केलांग में -6.2, डलहौजी में -1.2 और कुफरी में -1.1 डिग्री दर्ज हुआ है। इसके अलावा, शिमला में 1.8, मंडी 6.1, सोलन में 6.0 डिग्री लुढ़का है।