बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में हिमाचल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी के बाद मंगलवार को माैसम तो खुल गया लेकिन ठिठुरन बढ़ गई है। पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। राज्य के 15 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। चार स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 12 दिसंबर को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। अन्य सभी भागों में 16 दिसंबर तक माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र और बल्ह घाटी (मंडी) के कई हिस्सों में 10 से 12 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। साथ ही निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ऊपरी शिमला के कई रूटों पर बस सेवाएं बाधित

पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकांश स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा और कुछ स्थानों पर यह सामान्य से काफी नीचे रहा। इसी तरह अधिकतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। कुछ स्टेशनों पर सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। उधर, बीती रात को शिमला जिले के चाैपाल के खिड़की, खड़ापत्थर व अन्य उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर बर्फबारी हुई। इससे चाैपाल के लिए मंगलवार सुबह बसों की आवाजाही नहीं हो सकी। खड़ापत्थर मार्ग पर भी फिसलन से आवाजाही प्रभावित हो रही है। वाहनों चालकों को बर्फबारी वाली सड़कों पर यात्रा करते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 1.0, सुंदरनगर 0.2, भुंतर -1.4, कल्पा -5.4, धर्मशाला 3.9, ऊना 0.4, नाहन 5.9, पालमपुर 0.0, सोलन -0.6, मनाली -2.8, कांगड़ा 2.0, मंडी 1.5, बिलासपुर 3.7, हमीरपुर 0.6, चंबा 1.0, जुब्बड़हट्टी 2.1, कुफरी -2.2, कुकुमसेरी -8.1, नारकंडा -3.4, भरमाैर -1.7, रिकांगपिओ -1.8, सेऊबाग -2.5, धाैलाकुआं 3.8, बरठीं -0.7, समदो -7.9, सराहन 4.1, ताबो -12.7, देहरा गोपीपुर 5.0 व बजाैरा में -1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

बर्फबारी के बाद शिमला में गिरा अधिकतम पारा
प्रदेश में बर्फबारी के बाद अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज हुई। सोमवार को राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 10.4, धर्मशाला में 16.0, कल्पा में 2.3, समदो में 1.7, ऊना में 21.0, नाहन में 16.4, सोलन में 16.5, कांगड़ा में 19.4, मंडी में 18.6, बिलासपुर में 19.4 और हमीरपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक