बर्फबारी का दौर शुरू, लाहौल-स्पीति की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात
लाहौल स्पीति जिला में बारिश होने के चलते जिला प्रशासन ने 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि 16 सितंबर तक बारिश होने की चेतावनी दी गई है। लाहौल स्पीति की तमाम ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है, जबकि मनाली-लेह मार्ग में बारालाचा तंगलांग ला दर्रा सहित अन्य तमाम ऊंचे दर्रे में भी बर्फबारी होने की जानकारी है।
हालांकि अभी मनाली-लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन बर्फबारी होने के कारण यह मार्ग अब वाहनों की आवाजाही के लिए जोखिम भरा होने लगा है। इसके अलावा लाहौल स्पीति जिला और कुल्लू में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है।
नीरज कुमार उपायुक्त लाहौल स्पीति का कहना है कि ऐसी स्थिति में प्रदेश भर में, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में लहासे गिरने, सड़क टूटने, बह जाने और नदी-नालों में भारी बाढ़ जैसी स्थिति अचानक उत्पन्न हो सकती हैं। जिस कारण सफर करना जोखिम भरा व घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए लाहौल स्पीति जिला में उन्होंने अलर्ट जारी किया है।