बधाई : ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में हिमाचल पुलिस बैंड, ये रही वजह…
तकरीबन 17 साल पहले एक वक्त था, हिमाचल पुलिस ऑर्केस्ट्रा बैंड के पास अपने संगीत वाद्ययंत्र नहीं हुआ करते थे। वहीं, अब ऐसा मुकाम आया है, जब ये बैंड देश नहीं, बल्कि विदेश में भी प्रतिभा का डंका बजा रहा है। दरअसल, हारमनी ऑफ द पाइन्स (हिमाचल पुलिस बैंड) ने ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ (Asia Book of Record) में जगह बनाई है। यही नहीं, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस (India Book of Record) में भी हिमाचल पुलिस बैंड (Himachal Police Band) की प्रतिभा दर्ज हुई है।
