बद्दी में कूड़े के ढेर में पड़े बैग में मिला नवजात का शव, इलाके में सनसनी
पुलिस जिला बद्दी के तहत झाड़माजरी के प्लांखवाला में स्थित एक बिल्डिंग के सामने कूड़े के ढेर में एक बैग से मृत नवजात का शव मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है।
सुबह के समय, जब लोग अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने कूड़े के पास एक संदिग्ध बैग देखा। बैग खोलने पर उसमें एक मृत नवजात पाया गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चा वहां कैसे पहुंचा या उसकी मौत के पीछे क्या कारण हो सकते हैं।
स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस क्षेत्र के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की है।