Third Eye Today News

बद्दी पुलिस ने रेड के दौरान पकड़ी अवैध शराब की 191 पेटियां

Spread the love

जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा नशा माफिया पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गोदाम में अवैध शराब रखी हुई है तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो पुलिस को वहाँ से शराब की 19 पेटी बरामद हुई है फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पुलिस थाना बद्दी के अन्तर्गत बद्दी पुलिस के ए०आई० वेब सेल ने कार्यवाही करते हुए गश्त सुराग बुरारी एवं आबकारी अधिनियम चैकिंग के दौरान होटल क्लासिक बददी के मालिक निर्मल सिंह निवासी बददी, सोलन हि०प्र० के किराये के स्टोर से 191 पेटियाँ अवैध शराब जिसमें 120 पेटियां बोतलें अंग्रेजी शराब, 59 पेटियां अध्धे अंग्रेजी शराब और 12 पेटियां पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की जिन पर मुकदमा दर्ज करके आगामी अन्वेषण कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।

थाना प्रभारी बद्दी अमर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस व ए.आई.बी सेल ने क्लासिक होटल बद्दी के मालिक के किराए के स्टोर में छापा मारा और 191 पेटियां शराब बरामद की जिस पर नियम अनुसार कारवाई की जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक