बद्दी पुलिस की त्वरित कार्रवाई Extortion व लूट के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत घटित मारपीट और लूट की शिकायत पर बद्दी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायत प्राप्त होते ही मामला दर्ज किया और केवल 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता विशेन्द्र कुमार यादव, मूल निवासी जिला सिवान, बिहार ने शिकायत दर्ज कराई कि दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे सितलपुर की ओर ले गए। रास्ते में उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया और धमकाकर Google Pay के जरिए उसके परिजनों व मित्रों से करीब ₹59,000/- की राशि मंगवाकर अपने खातों में डलवा ली। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीएसपी बद्दी अभिषेक (IPS) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दोनों आरोपियों दीपक कुमार मूल निवासी सिवान बिहार, हाल निवासी निचली सण्डोली, बद्दी और नितिश कुमार मूल निवासी छपरा बिहार, हाल निवासी हरिपुर सण्डोली, बद्दी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी अन्वेषण कार्यवाही जारी है।