बद्दी: पंखा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में पंखा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग के कारण करोड़ों रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। वहीं कुछ मजदूरों के भी अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बद्दी में यस फैन एंड एप्लायंसेज कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। कंपनी में तैयार हजारों पंखे आग की भेंट चढ़ चुके हैं। कंपनी का करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैला भवन पूरी तरह से आग की चपेट में है।



