बड़ा भंगाल में हेलिकॉप्टर से वैक्सीन पहुंचाकर लोगों को दी जाएगी कोरोना डोज
सरकार वैक्सीन डोज लेने से छूट गए गांव के लोगों को शीघ्र उनके गांव जाकर वैक्सीन डोज लगाने की व्यवस्था करेगी। वैक्सीनेशन अभियान के तहत कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल में हेलिकॉप्टर से वैक्सीन भेजने की व्यवस्था होगी। वैक्सीनेशन के अतिरिक्त सेब के दाम नीचे गिरने के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। सचिवालय में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन के लक्ष्य को 100 फीसद से अधिक प्राप्त कर लिया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कई गांव भी सामने आए हैं जहां पर अभी तक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। बड़ा भंगाल ऐसा ही क्षेत्र है। जहां पर वैक्सीन भेजना मुश्किल है और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का पहुंचना भी सरल नहीं है। वैसे बड़ा भंगाल की जनसंख्या कम है, लेकिन सरकार वैक्सीन डोज पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर भेजेगी। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले कुल्लू जिला के मलाणा में भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए स्वयं जिला उपायुक्त पहुंचे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां पर लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बाहर निकालने की जंग लड़ी जा रही है और कांग्रेस को महामारी में भी राजनीति सूझ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी प्रवासी मजूदरों को भी वैक्सीनेशन करवाने का काम किया है। क्योंकि प्रवासी मजदूरों को वैक्सीनेशन के बिना छोड़ा नहीं जा सकता है।

उनका कहना था कि एक समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले घटकर 800 रह गए थे। उसके बाद संक्रमण बढ़ने से मामले बढ़कर 2700 तक पहुंचे। सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए बंदिशे लगाने से संक्रमण के मामले घटकर 1500 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आएगी, नहीं आएगी, कोई नहीं कह सकता है। लेकिन सरकार ने संक्रमण बढ़ने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की तैयारी पूरी कर ली है।

