बड़सर के लोहार्मी के आर्मर के पास पलटी कार, हादसे में 4 लोग हुए घायल
बड़सर उपमंडल के तहत लोहार्मी के आर्मर के पास पलटी एक कार। इस हादसे में कार सवार में 4 लोग हुए घायल .जबकि कार को काफी क्षति पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक लोहर्मी से मैहर की ओर जा रहा था। जब कार चालक आर्मर के पास पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई ।









