बजट हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सिद्ध होगा मील का पत्थर : अजय सोलंकी

Spread the love

विधायक नाहन अजय सोलंकी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रस्तुत बजट को शानदार व जन हितेषी बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट में हर वर्ग के हितों का ख्याल रखा गया है। अजय सोलंकी ने कहा कि प्रस्तुत बजट में जहां विकास को प्राथमिकता दी गई वहीं रोजगार के साथ प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने का भी प्रयास किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा की कठिनाइयों को पार करते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल को विकास की नई दिशा देने का प्रयास किया है। अजय सोलंकी ने कहा कि वर्ष 2024- 25 का यह बजट कर्मचारियों के लिए विशेष सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए लाभप्रद है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को चार प्रतिशत डीए की किश्त देने की घोषणा की गई है। साथ ही वेतन आयोग के लंबित एरियर को भी चरणबद्ध ढंग से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मिड डे मील वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, पंचायत चौकीदार तथा आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन में भी वृद्धि की है। इसी प्रकार प्रदेश में दैनिक दिहाड़ी को 25 रूपए बढ़ाया है। बजट में मनरेगा की दिहाड़ी में 60 रूपए की बढ़ोतरी की गई है।

विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि इस बजट में पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि, बागवानी जैसे सेवा क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता प्रदान गई है और जरूरत के अनुरूप बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में विधायक प्राथमिकता की राशि को 175 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 195 करोड़ रुपए किया गया है।

    उन्होंने कहा कि इस बजट में प्रदेश में नई भर्तियों के लिए रिक्त पदों को भरने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज और नगर निकायों के प्रतिनिधियों के मासिक वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। अजय सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आज प्रस्तुत बजट हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर हिमाचल बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

   उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करके एक साल में राजस्व घाटे को कम करते हुए, जो आय बढ़ी उसके कारण जनता को यह सराहनीय बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट आम जनता का बजट है, जिसमें समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया। विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि हम इस शानदार बजट  प्रस्तुति के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाहन व सिरमौर की जनता की ओर से आभार प्रकट करते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक