Third Eye Today News

बजट सत्र को लेकर विपक्ष का कांग्रेस सरकार पर हमला, सत्र बढ़ाने का किया आग्रह

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। विपक्ष ने इसको लेकर तल्ख तेवर साफ कर दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने सरकार पर सत्र को कम करने के आरोप लगाए हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा शिमला के कालीबाड़ी हॉल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री ने बजट सत्र को लेकर विपक्ष की आक्रामक रणनीति को साफ कर दिया हैं।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के जहन में है कि कई मुद्दों का जवाब सदन के अंदर देना पड़ेगा जिसको देखते हुए सत्र को कम कर दिया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि चार दिन राज्यपाल के अभिभाषण में और चार दिन बजट पर चर्चा में चले जाएंगे ऐसे में बहुत सारे ऐसे मुद्दे हैं जिस पर विपक्ष सदन में चर्चा करना चाहता है। आज भ्रष्टाचार चरम पर है। नशे का प्रचलन लगातार बढ़ रहा है चिट्टे की ओवरडोज से नौजवान जान गवां रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हितेषी वाली कहलाने वाली कांग्रेस सरकार में समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। डेढ़ लाख खाली पदों को समाप्त कर दिया गया है और 10 हजार आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मियों को 7 महीने से सैलरी नहीं मिल रही है। वृद्धावस्था और अन्य पेंशनरों को पेंशन समय पर देने में सरकार नाकाम है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र के विकास के पैसे को सैलरी और पेंशन में दे रही हैं। ऐसे विभिन्न मुद्दे हैं  जिन पर विपक्ष चर्चा करना चाहता है। ऐसे में सत्र छोटा नहीं बल्कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए।

    वहीं, हिम केयर के मुद्दे पर जयराम ठाकुर ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आम व्यक्ति जीवित रहे या नहीं प्रदेश की सरकार को इससे कोई सरकार नहीं रह गया है। प्रदेश सरकार केवल अपनी कुर्सी को जिंदा रखने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि अब हिम केयर योजना को भी बदलने की तैयारी की जा रही है। शायद हिम केयर योजना के साथ अपना नाम जोड़ना बाकी रह गया है अब उसी की तैयारी की जा रही है। कई वर्गों को इस योजना के लाभ से बाहर कर दिया गया है जो सही नहीं हैं।

      वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। पिछले 10 साल के कार्यकाल में महिलाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की है। इसके लिए वह केंद्र सरकार और PM मोदी को बधाई देते हैं। लंबे समय से देश में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए आरक्षण को लेकर चर्चा होती रही प्रधानमंत्री मोदी ने 33 फ़ीसदी आरक्षण देकर महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का काम किया है।

 

उन्होंने कहा कि केंद्र की उज्ज्वला योजना की तर्ज पर हिमाचल में ग्रहणी सुविधा चलाई गई सरकारी बसों में महिलाओं का किराया आधा किया गया। इसके अलावा स्वावलंबन और शगुन योजना के माध्यम से महिलाओं स्वावलंबी करने का काम किया गया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक