बजट सत्र के बाद होंगे डॉक्टरों के तबादले, 100 से ज्यादा डीओ आए

Spread the love

UP : transfer list of teachers in government primary schools can be  released today - यूपी : आज जारी हो सकती है शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की  सूची

सरकार ने फैसला लिया है कि जिन अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पद खाली चल रहे हैं, वहां डाक्टरों, नर्सों और फार्मासिस्टों को भेजा जा सकता है। प्रदेश में एक हजार से ज्यादा डाक्टरों, फार्मासिस्टों और नर्सों को इधर-उधर किया गया है। हिमाचल में कोरोना के एक्टिव मामले दो हजार से नीचे आ गए हैं। इसी तरह महामारी से होने वाली मौत पर भी अंकुश लग गया है।  

हिमाचल प्रदेश में 23 फरवरी से होने वाले बजट सत्र के चलते डॉक्टरों, फार्मासिस्टों और नर्सों के तबादले नहीं होंगे। प्रतिनियुक्ति के लिए भी सरकार ने मना कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेजों, जोनल और सिविल अस्पतालों से डाक्टरों, नर्सों और फार्मासिस्टों की फील्ड में तैनाती की है। कोरोना के मामले कम होने पर इन्हें वापस बुलाया जाना था, लेकिन बजट सत्र के चलते सरकार ने यह मामला लंबित रखा है।

सके पास तबादलों और प्रतिनियुक्ति को लेकर आई करीब सौ से अधिक फाइलों को पास कर दिया है।   पहले प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना से 9 से 10 लोगों की मौतें हो रही थीं, वहीं अब एक से दो लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में भी गंभीर मरीजों की संख्या अब न के बराबर है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि आईसीयू पर 5 से 6 लोग हैं, जबकि ऑक्सीजन बेड पर भी 15 से 20 लोग उपचाराधीन हैं। तीन चार दिन घरों में आइसोलेट होने के बाद मरीज ठीक हो रहे हैं। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक