बच्चों की मौत के बाद विवाद में घिरा शिशु अस्पताल, सीएम हेल्पलाइन में आई एक और शिकायत
जिला ऊना के एक निजी शिशु अस्पताल के खिलाफ शिकायत की सूची बढ़ती जा रही है। शिमला निवासी ललित शर्मा जोकि पिछले 6 साल से ऊना में ही नौकरी कर रहे है। ने सीएम हेल्पलाइन पर डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करके जांच की मांग की है। शिकायत कर्ता के अनुसार डॉक्टर द्वारा उनके बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई। बता दे कि 26 फरवरी को दो बच्चो की मौत के चलते यह शिशु अस्पताल सुर्ख़ियों में आया था। जिसमें एक शिकायतकर्ता ने बच्चे के इलाज में लापरवाही के कारण मौत और मौत हो जाने के बाबजूद बच्चे को रैफर करने का आरोप जड़ा था।
इससे पहले 3 फरवरी को भी सीएम हेल्पलाईन पर इसी अस्पताल के खिलाफ एक महिला ने उनके बच्चे का जबरन इलाज करने और दुर्व्यवहार करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन तीनों मामलों को लेकर 28 फरवरी को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में सीएमओ ऊना ने जांच भी की जिसमें आरोपी डाक्टर को भी शामिल किया गया था। लेकिन शिकायतकर्ता जांच से संतुष्ट नहीं थे और अस्पताल को बंद करवाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं सीएमओ ऊना डा. रमन शर्मा ने कहा कि तीन शिकायतों पर कार्रवाई अमल में लाई गई है और अगर कोई अन्य शिकायत आई तो उसकी भी जांच की जाएगी।