बघाट बैंक मनाने जा रहा है 50वीं स्थापना दिवस, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष होंगे शामिल
बघाट बैंक आगामी 7 सितंबर को स्वर्ण जंयति मनाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि व विधानसभा अध्यक्ष डा.राजीव बिंदल विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। गुरूवार को बैंक परिसर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता,एमडी केसी शर्मा समेत बैंक के निदेशक मंडल सदस्यों ने भाग लिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पवन गुप्ता ने कहा कि द बघाट अरबन सहकारी बैंक ने 50 साल पहले चुनौती पूर्ण सफर प्रारंभ किया था और उस समय बैंक मे लोगों ने 51 हजार रुपए जमा करवाए। बैंक ने दिन प्रतिदिन प्रगति की और आरबीआई के निर्देश के मुताबिक कार्य किया।
गुप्ता बताया कि आज बैंक में 775 करोड़ रुपए की राशि जमा है और बैंक ने 550 करोड़ रुपए का ऋृण भी लोगों को दिए हैं। बैंक में कुल 10,400 शेयर होल्डर है तथा बैंक का निदेशक मंडल लगातार लोगों को सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत रहता है। वर्ष 1993 में प्रदेश भर के सहकारिता क्षेत्र के बैंक में यह पहला बैंक बना जिसमें कंप्यूट्रीकरण किया गया। बैंक में 99 फीसदी हिमाचलियों को रोजगार दिया गया है। गुप्ता ने दावा किया कि बैंक का एटीएम पूरे देश में किसी भी बैक के एटीएम में उपयोग में लाया जा सकता है। बैंक लोगों की सुविधाओं के लिए कर्जे भी निश्चित समय सीमा के अंदर देता है। बैंक प्रबंधन का यही प्रयास रहता है कि बैंक लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दें। इसमें बैंक प्रबंधन कामयाब भी हो रहा है।