बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में तेंदुए के आतंक से लोग परेशान हैं। राजधानी शिमला और सोलन के बाद अब जिला बिलासपुर में भी तेंदुए का आतंक देखने को मिला है। ग्राम पंचायत पंजगाई के गांव कुनणु में तेंदुए ने गौशाला में घुसकर बकरे पर हमला कर दिया। बकरे की मालकिन काली देवी ने जब बकरे पर हमला करते तेंदुए को देखा तो वह उसे बचाने के लिए खूंखार से भिड़ गई।

