Third Eye Today News

बकरियां चराने वाली गांव की ये लड़की, नंगे पैर मैदान में चौके-छक्के लगा रही वीडियो हुई वायरल..

Spread the love

मूमल मेहर नाम की 14 साल की लड़की के वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया है। लड़की का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो सूर्यकुमार की तरह हैरतअंगेज शॉट्स खेल रही है। लड़की राजस्थान के बाड़मेर की रहने वाली है और क्रिकेट की बहुत बड़ी फैन है।  वो 8वीं में पढ़ती है मेहर को क्रिकेट खेलने का खूब शौक है रोजाना स्कूल से लौटने के बाद गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलती है।

वीडियो में वह माइंड ब्लोइंग strokes खेलती दिख रही है। क्रिकेट जगत के कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करने वालों में सचिन तेंदुलकर भी हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

दो दिन पहले जैसे ही मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर केंद्र सरकार में मंत्री कैलाश चौधरी, जो बाड़मेर से सांसद भी हैं, दिल्ली की महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल, भाजपा के पाली सांसद पीपी चौधरी समेत अनेक नेताओं ने मूमल का वीडियो शेयर किया।

यहां तक की सतीश पूनिया ने फोन पर मूमल से बातचीत की और उसे यह तक वादा कर दिया कि क्रिकेट पिच सहित विभिन्न संसाधनों को लेकर वह विधानसभा में मांग उठाएंगे। जितनी हो सके, उसकी मदद करेंगे। सतीश पूनिया ने क्रिकेट किट भी मूमल के लिए भिजवाया।

 

भास्कर की एक रिपोर्ट से पता चला है कि मूमल के पास खेलने के लिए जूते नहीं है और परिवारिक हालत खराब होने से वह क्रिकेट की ट्रेनिंग नहीं ले सकती है. ऐसे में वह स्कूल के ही टीचर रोशन खान से क्रिकेट की बारीकियां सीखती हैं और घर के काम, बकरियां चराने के बाद अब वह अपने जुनून को भी जीती है।

स्कूल में रोज खेलती है मूमल
मूमल ने बताया कि वह वब इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की फैन है और उनकी बैटिंग देखकर वैसा ही खेलने की कोशिश करती हूं। मूमल हर दिन तीन-चार घंटे खेलती है और स्कूल के टीचर रोशन उसे प्रैक्ट्रिस करवाते हैं। वहीं बीते दिनों ग्रामीण ओलंपिक में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक मूमल खेल कर आई है. बता दें कि मूमल क्रिकेट को जीती है और वह खेलने के लिए लड़कों की टीम में भी खेलती है।

मूमल को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा कहां से मिली इस पर वह कहती है कि मैं जब 9 साल की थी तो चचेरी बहन अनीसा के साथ क्रिकेट खेलती थी और इसके बाद अनीसा का चयन अंडर-19 राजस्थान में हो गया जिसके बाद क्रिकेट को लेकर मेरी रूचि बढ़ गई और मैं गांव के बच्चों के साथ-साथ बैट-बॉल लेकर हर दिन खेलने लगी।

अंडर-19 ट्रॉफी में पहुंची चचेरी बहन
वहीं जानकारी मिली है कि मूमल की चचेरी बहन अनीसा का चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-19 में चयन हो गया था जहां जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हुए ट्रायल उसका चयन गेंदबाज के तौर पर हुआ। वहीं मूमल सात बहनें और दो भाई हैं और मूमल को क्रिकेट सिखाने वाले उसके टीचर और कोच रोशन खान कहते हैं कि मूमल को कोई बढ़िया प्लेटफॉर्म मिल जाए तो वह छा जाएगी। खान सरकार से अपील करते हैं कि वह 14 साल की उम्र में अच्छा खेलती है ऐसे में उसे आगे खेलने के लिए एक मौका दिया जना चाहिए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक