Third Eye Today News

बंद घर बना चोरों का निशाना, लाखों के सोने-चांदी ले उड़े बदमाश

Spread the love

राजधानी शिमला के छोटा शिमला थाना क्षेत्र स्थित न्यू मेहता कॉलोनी में एक सुनसान पड़े डुप्लेक्स मकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। घटना का खुलासा शनिवार देर शाम हुआ, जब पड़ोसियों ने घर के भीतर संदिग्ध हलचल की जानकारी मालिक पक्ष को दी। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान महिला का है जो मूल रूप से कोटखाई क्षेत्र से संबंध रखती हैं। वह यहां कभी-कभार ही आती हैं। जनवरी 2025 में महिला के पति  कुछ समय के लिए यहां रुके थे और फिर घर को ताला लगाकर वापस लौट गए थे। घर की एक चाबी महिला के पिता व शिकायतकर्ता देश राज चौहान के पास भी थी।

शिकायत के मुताबिक 20 अप्रैल की शाम पड़ोसी विशाल ठाकुर जब अपनी पत्नी के साथ घर लौटे तो उन्होंने पास के मकान में कुछ असामान्य देखा। शक होने पर उन्होंने तत्काल देश राज को सूचित किया। देश राज के साथ जब वे मौके पर पहुंचे और घर का ताला खोला तो भीतर का दृश्य चौंकाने वाला था। घर के भीतर डायनिंग हॉल से छत की ओर जाने वाला दरवाज़ा खुला हुआ था जबकि छत की खिड़की का शीशा टूटा हुआ मिला।

       घर के दोनों बेडरूमों में रखी अलमारियां खुली पाई गईं और सारा सामान बिखरा पड़ा था। स्टील की अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था जिससे स्पष्ट हुआ कि चोरों ने कीमती गहनों को निशाना बनाया है। चोरी हुए गहनों में सोने की चेन, अंगूठियां, टॉप्स, महामृत्युंजय मंत्र युक्त सोने की प्लेट, पेंडेंट और एक चांदी का गिलास शामिल हैं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोरी गए गहनों की कीमत लगभग छह लाख रुपये बताई जा रही है।

 

      पुलिस ने छोटा शिमला थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 और 331 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

     फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक