फ्लाईओवर के नीचे पलटा टिप्पर, हादसे में एक की मौत तीन अन्य घायल
जिला कुल्लू में बीती रात पतलीकुहल में फ्लाईओवर के नीचे टिप्पर नंबर (HP 34D- 5550) पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 03 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान कर्ण उम्र 19 साल पुत्र राम कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों की पहचान अंगजिन उम्र 20 साल पुत्र तेन्जिन, प्रकाश उम्र 25 साल पुत्र राम कुमार, छेरिंग उम्र 18 साल पुत्र कर्मा के रूप में हुई है। एएसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।