फ्री फायर में हुई दोस्ती फिर राजस्थान से युवती को लेने पहुंचा युवक, इंकार पर ताना देसी कट्टा
ऑनलाइन गेम खेलते हुए प्यार ने ऐसा परवान चढ़ा की युवक युवती से मिलने तथा उससे शादी करने के लिए हजारों किलोमीटर दूर सफर तय कर हिमाचल आ पहुंचा। मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के तहत आते स्वारघाट क्षेत्र का है। स्वारघाट क्षेत्र की एक लड़की की फ्री फायर गेम खेलते हुए राजस्थान के एक युवक से दोस्ती हो गई। फोन पर बातचीत होते रहने के बाद धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ती चली गई। अब राजस्थान का यह युवक स्वारघाट में लड़की से मिलने के लिए पहुंच गया। कुछ दिन होटल में रुकने के बाद लड़के ने पहले लड़की के घर को तलाश किया। उसके बाद वह लड़की के घर पहुंचकर उसको घर से अपने साथ ले जाने लगा। इस लड़के के पास देसी कट्टे के साथ कुछ रौंद भी मौजूद थे। लड़का बार-बार धमकी दे रहा था कि यदि उसकी शादी इस लड़की से न की गई तो वह खुद को या लड़की को गोली मार देगा।
जैसे-कैसे ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक को काबू किया और पुलिस को सूचित किया। हालांकि, ग्रामीणों की चौकसी की वजह से सिरफिरा युवक काबू में आ गया और अनहोनी होने से टल गई। उधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर देसी कट्टे को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को कट्टे के बीच एक तथा युवक के बैग से एक अन्य गोली बरामद हुई। उधर, स्वारघाट के डीएसपी पूर्ण चंद ने बताया कि सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-452, 506 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।