फेक इंस्टाग्राम ID से जान से मारने की धमकी, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस में दर्ज की शिकायत

Spread the love

पूर्व विधायक एवं पूर्व पीसीसी महासचिव बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन्हें इंस्टाग्राम की एक फेक आईडी के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी में 10-15 दिनों के भीतर नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।

       बंबर ठाकुर ने भाजपा विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान पहली बार भाजपा विधायक ने यह स्वीकार किया है कि उन पर चिट्टा गिरोह ने हमला किया था। उन्होंने इस हमले के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की होगी।

खनन और ठेकेदारी पर आरोपों का पलटवार
बंबर ठाकुर ने सदर विधायक के विधानसभा में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक अवैध खनन के आरोपों को साबित करें। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली रेलवे प्रोजेक्ट में रेत-बजरी सप्लाई करने वाले अधिकतर बड़े ठेकेदार भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा विधायक के आरोप सही हैं, तो उन्हें लिखित में दें, और वह भी जांच की मांग करेंगे।

 

भाजपा नेताओं पर लाभ लेने के आरोप
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक ने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में राजनीतिक सलाहकार के पद का दुरुपयोग कर कई लाभ अर्जित किए। उन्होंने भाजपा विधायक से उनकी संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की। ठाकुर ने यह भी बताया कि उन्होंने हर चुनाव में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है, जिसे किसी से छिपाया नहीं गया।

बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री से भाजपा विधायक पर लगाए गए आरोपों और उनके लाभों की जांच करवाने की मांग की। इस मौके पर अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक