फेक अश्लील वीडियो बनाकर परिवार को बदनाम करने की साजिश, पुलिस में मामला दर्ज

जिला मंडी में सोशल मीडिया में फेक अश्लील वीडियो के साथ एक परिवार का फोटो शेयर करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि को एक अश्लील वीडियो के साथ एक परिवार की फोटोज को फेसबुक से चोरी कर उस वीडियो के साथ वट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया गया और फोटोज को शेयर करने के साथ उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी एडिट कर दी गई है। मामले का खुलासा पीड़ित परिवार को एक उनके मित्र द्वारा जानकारी देने पर हुआ। इस घटना से पीड़ित परिवार मानसिक प्रताड़ना का शिकार बन गया है। वहीं परिवार ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को दे दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा वट्सएप ग्रुप पर उनके परिवार को बदनाम करने की नियत से एक झूठे वीडियो और कुछ फोटोज शेयर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


